पत्नी ने घर जाने से किया इनकार तो पति ने पूरे ससुरालियों के साथ किया कुछ ऐसा….

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सनकी पति ने पत्नी के साथ न चलने पर दुधमुहें बच्चे समेत ससुरालियों को पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

आग से घिरे ससुरालियों की चीखें सुनकर मोहल्ले वालों की नींद खुल गई और उन्हें बाहर निकाला गया।

गनीमत यह रही कि डेढ़ माह का दुधमुहां बच्चा आग की लपटों में झुलसने से बच गया।

वहीं परिवार के छह झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की चार टीमों ने घटना के बाद फरार हरदोई निवासी आरोपी दामाद की तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस ने कहा कि जूही थानाक्षेत्र के रत्तूपुरवा इलाके में बीबी का हाता में रहने वाली मनीषा की शादी साढ़े तीन साल पूर्व हरदोई के मुकेश कुमार से हुई थी। डेढ़ माह पूर्व दोनों के बेटा हुआ।

बच्चे के जन्म के बाद पति से अनबन के चलते पत्नी दुधमुहें बेटे को लेकर एक माह पूर्व अपने मायके कानपुर आ गई।

ये भी पढ़ें-भजन लाल के विश्वासपात्र साथी एवं राज्यसभा सांसद पंडित रामजीलाल का निधन

गुरुवार को मनीषा से मुकेश ने मोबाइल पर बात कर मायके से लौटने की बात कही।

कॉल के दौरान उसका पत्नी से इस बात को लेकर विवाद हो गया और उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कॉल काट दी।

सिरफिरा दामाद शुक्रवार की भोर ससुराल पहुंचा और दरवाजा न खोलने पर उसने बाहर से कुंडी बंद कर दी।

इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

पेट्रोल के चलते आग से पूरा कमरा घिर गया और उसमें दुधमुहां बच्चा समेत परिवार के साथ सात लोग फंसकर चीखने लगे।

घटना के बाद दामाद मौके से भाग निकला।

आग से दुधमुहें बच्चे को छोड़कर सभी छह लोग झुलस गए।

उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर ने कहा कि आग से हीरालाल, पत्नी शिव कुमारी, शादीशुदा बेटी मनीषा, राधा,

वंदना, उमा व मनीषा का डेढ़ माह का बेटा झुलसे हैं।

बच्चा स्वस्थ है।

अन्य सभी परिवार के सदस्यों को चेहरे व अन्य जगहों पर झुलसी अवस्था में हैं, उनका उपचार चल रहा है।

आरोपी दामाद मुकेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।

Related Articles

Back to top button