धन सिंह और सतपाल को पछाड़ कर तीरथ सिंह रावत कैसे बने सीएम, जानिए क्या है पूरी कहानी

देहरादून. CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद आज यानी बुधवार को उत्तराखंड के नए सीएम  के चेहरे का ऐलान हो गया है. देहरादून में हुई बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम पर सहमति बन गई है.

पार्टी के देहरादून स्थित मुख्यालय में हो रही इस बैठक में बीजेपी के विधायक, सांसद हिस्सा लिया. बैठक में विधायक दल के नेता के चेहरे पर चर्चा हुई. केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा इस बैठक में शामिल रहे. इसमें सांसदों विधायकों की राय ली गई. नए नाम को अब केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा.

तीरथ सिंह रावत का नाम चौंकाने वाला रहा, क्योंकि इनके नाम पर कोई चर्चा नहींं थी. सूत्रों के मुताबिक, विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम के आगे मुहर लग गई है. इससे पहले राज्य में नए सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. इनमें धन सिंह रावत और सतपाल महाराज का नाम सबसे आगे चल रहा था. तीरथ सिंह रावत पौढ़ी गढ़वाल से लोकसभा सांसद हैं.

ये भी पढ़े – तीरथ सिंह रावत को बीजेपी ने दी उत्तराखंड की कमान, जानिए क्या है वजह?

विधानमंडल दल की बैठक में पहुंचे अधिकतर विधायक अपनी पसंद के बारे में बताने को तैयार नहीं. सभी नेता और विधायक केंद्रीय नेतृत्व के अंतिम निर्णय की बात कर रहे हैं. मंत्री यशपाल आर्य से जब न्यूज18 संवाददाता ने उनकी राय पूछी तो उन्होंने दो टूक कहा उन्हें कुछ नहीं पता. केंद्रीय नेतृत्व जो करेगा वो फैसला सबको मंजूर होगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मंत्री सतपाल महाराज, यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, रेखा आर्या, निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा,  विधायक बिशन सिंह चुफाल, पूरन फर्तयाल, महेंद्र भट्ट, पुष्कर धामी, यतीश्वरानंद, नवीन दुम्का सांसद तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट सबसे पहले बीजेपी ऑफिस पहुंचने वाले नेताओं में रहे.

Related Articles

Back to top button