भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड, ब्रैडमैन को किया ध्वस्त

भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने लोगों द्वारा दिए गए नाम ‘हिटमैन’ को सच कर दिया है। उन्होंने साबित कर दिखाया कि सलामी बल्लेबाज के तौर पर वह न केवल सीमित ओवरों के प्रारूप के हीरो हैं, बल्कि टेस्ट में भी वही दम रखते हैं। इसी का उदहारण देते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भी महा-रिकॉर्ड बना दिए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीन मैच में उन्होंने तीन शतक बनाए। इसके अलावा रांची टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने न सिर्फ अपना दोहरा शतक (212 रन, 255 गेंदों में, 28 चौके, 6 छक्के) पूरा किया, बल्कि एक ऐसा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है, जिसके बारे में उन्होंने भी नहीं सोचा होगा। दरअसल रोहित शर्मा ने भारत की धरती पर अपना 12वां टेस्ट (18वीं पारी) खेलते हुए 99.84 का तूफानी एवरेज हासिल कर लिया। और इसी के साथ उन्होंने महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है।

हिटमैन रोहित ने बनाए ‘महा-रिकॉर्ड’

गौरतलब है कि 32 वर्षीय रोहित शर्मा ने इस मैच में 99.84 का औसत बना महा-रिकॉर्ड बनाया। इसमें उन्होंने 1298 रन बनाए जिसमे उनके 6 शतक 5 अर्धशतक शामिल हैं। ये औसत करियर के दौरान घरेलू धरती पर कम से कम 10 टेस्ट मैच खेल चुके सभी खिलाड़ियों में सर्वाधिक औसत है। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ब्रैडमैन ने अपनी धरती पर 33 टेस्ट की 50 पारियों में 98.22 की औसत से रन (4322 रन) बनाए थे। वहीँ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अभी तक 37 टेस्ट मैचों में 68.44 की औसत से रन बना पाए हैं।

दूसरे खिलाड़ियों के घरेलू धरती पर टेस्ट मैचों में सर्वाधिक औसत (कम से कम 10 मैच)

99.84 – रोहित शर्मा (भारत), 12 टेस्ट

98.22- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया), 50 टेस्ट

77.56- जॉर्ज हैडली (वेस्टइंडीज), 10 टेस्ट

77.25- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), 29 टेस्ट

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक 19 छक्के जड़कर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले यह कीर्तिमान वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमेयर के नाम था, जिन्होंने 2018-19 में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 15 छक्के लगाए थे। वहीँ रोहित का उच्चतम स्कोर 212 रनों का है। रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल दोनों में 200+ का स्कोर करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल भी दोहरे शतक जड़ चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button