प्रशासन बेसुध! ऑनलाइन क्लास पर भी स्कूल वसूल रहे पूरी फीस….

नोएडा का दिल्ली पब्लिक स्कूल गोत्तम बुद्ध नगर एक ऐसा स्कूल है जो अक्सर फीस को लेकर चर्चा में रहता है, इस बार इस स्कूल ने जो किया वो सुनकर आप हैरान रह जायेंगे।

इस बार इस के प्रशासन ने नन्हे नोहियालो का शिक्षा का हक्क़ ही छीन लिया। मामला एनुअल फीस का है। बच्चो के माता पिता ने एनुअल फीस वापस लेनेका प्रस्ताव क्या रखा स्कूल नर्सरी क्लास के बच्चों की ऑनलाइन क्लास हे बंद करदी।

ये मामला 6 तरीक़ का है बच्चों की क्लास अब तक बंद है यानि की पूरा महीने बच्चो को उनके हक्क से वंचित रखा गया। वजह स्कूल की मनमर्ज़ी एनुअल फीस.जो की पूरे नॉएडा में कोई स्कूल चार्ज नहीं कर रहा।

ये वही स्कूल है जो पहले भी अपनी इन हरकतों के लिए मशहूर है और नोएडा प्रशासन आँख बंद करके बैठा है

वही बच्चों के माता स्कूल की इस हरकत के से बेहद आहत है और शिकायत भी करचुके है लेकिन अबतक स्कूल के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है

Related Articles

Back to top button