हरियाणा : अनाज मंडी की छत पर चढ़ा सांड, उतारने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन

जींद: हरियाणा में पुरानी अनाज मंडी में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब एक सांड सीढ़ियों के जरिए दुकान की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया। सांड के छत पर चढ़े होने की सूचना मिलने पर पशु विभाग, फायर बिग्रेड विभाग और गौसेवा दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और क्रेन की सहायता से सांड को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। बारिश के चलते पुरानी अनाज मंडी में खुले पशु घूम रहे थे। इसी दौरान बारिश से बचने के लिए एक सांड सीढिय़ों के जरिये ज्ञानचंद नवीन कुमार की दुकान की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया।

बड़ी संख्या में छत पर जमा हो गए लोग

इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पशु चिकित्सक ने सांड को पहले बेहोश किया तथा उसे अच्छी तरह बैल्ट से बांध कर क्रेन से नीचे उतारा। पशु चिकित्सक धर्मपाल मलिक ने बताया कि यह बेहद जोखिम भरा था क्योंकि जिस भवन की तीसरी मंजिल पर सांड चढ़ा हुआ था वह काफी पुराना है और काफी संख्या में लोग भी छत पर चढ़ गए थे जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

Related Articles

Back to top button