गाड़ियों पर अपराधी, साईकल पर पुलिस ! गुरुग्राम पुलिस का चमत्कार!

  • गुरुग्राम-साइकिल पर गश्त करेगी गुरुग्राम पुलिस
  • संकरी गलियों व अत्यधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी होगी पुलिस की पैनी नज़र
  • साइबर सिटी में सभी पुलिस थानों में दो साइकिलों के साथ-साथ हेलमेट भी किये गए वितरित
  • साईकिल डंडा टोर्च डायरी साथ लेकर चलेंगे पुलिसकर्मी

    असामाजिक तत्वों पर ज्यादा कारगर साबित होगी पुलिसिया गश्त

  • गुरुग्राम पुलिस ने 50 साईकिल खरीद कर थानों में दी

    गौरतलब रहे इससे पहले भी पुलिस ने इस तरह के कई कांसेप्ट तैयार किए था जो खोख्ले साबित हुए

  • कार फ्री डे में भी पुलिस कर्मियों ने साईकिल चलाइ थी लेकिन वो महज दिखावा साबित हुआ
  • गुरुग्राम पुलिस को इससे पहले एक निजी कंपनी ने मोटरसाइकिल एवं एक्टिवा दी थी, लेकिन वो कांसेप्ट में भी ज्यादा दिन तक नहीं चला | 

 

साइबर सिटी गुरुग्राम की स्मार्ट पुलिस अब साईकिल से भी अपराधियों पर नजर रखेगी । गुरुग्राम पुलिस ने 50 साईकिल खरीद कर जिले के सभी थानों को दी है। पुलिस के जवान अब साईकिल के सहारे संकरी गलियों और अत्यधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त करेंगे । जिले के प्रत्येक थानों में दो साईकिल दी गई है। जबकि सदर थाने का एरिया ज्यादा होने के कारण उन्हें 5 साईकिल दी गई है। प्रत्येक साईकिल की कीमत लगभग 6से 7 हजार के आसपास है

जो पुलिस वाले पैदल गश्त किया करते थे अब वो साइकिल से गश्त करेंगे । गुरुग्राम पुलिस के उच्च अधिकारियो ने सभी सिपाहियों को साईकिल के साथ हेलमेट , डंडा ,टोर्च और डायरी दी है| भीड़भाड़ वाले इलाके में ये सिपाही साईकिल से जाकर सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। तो वही साईकिल चलाने से पुलिस कर्मियों की सेहत के साथ-साथ प्रदूषण पर भी असर पड़ेगा। गुरुग्राम के पुलिस पीआरओ की माने तो ये कांसेप्ट गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ने तैयार किया है।

साईकिल पर गश्त करने वाले पुलिसकर्मी को बीट साईकिल’ का नाम दिया गया है व साईकिल पर थाने का नाम लिखा गया है। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने इस कांसेप्ट को तैयार तो कर दिया है ,लेकिन ये सफल कितना होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इससे पहले भी गुरुग्राम पुलिस ने पर्यवरण को बचाने के लिए कार फ्री डे अभियान चलाया था। सभी उच्च अधिकारीयो ने साईकिल चलना शुरू कर दिया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही सभी पुलिस कर्मी अपनी एसी गाड़ियों में वापस लौट गए | उसके बाद कुछ निजी कंपियों ने मोटरसाईकिल और एक्टिवा देकर गुरुग्राम पुलिस के हाथ मजबूत किए थे , लेकिन वह भी धरा का धरा रहा गया।

Related Articles

Back to top button