कटंगझरी में मैंगनीज प्लांट में की गई छापामार कार्यवाही, 10 टन मैगनीज जप्त

बालाघाट,  मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र के कटंगझरी में अवैध रूप से संचालित एक मैंगनीज प्लांट में जिला प्रशासन की टीम ने छापामार कार्यवाही कर 10 टन मैगनीज जप्त किया है।


वारासिवनी एसडीएम संदीप सिंह ने बताया कि कल जिले के कटंगझरी में मोहसीन खान के मैंगनीज प्लांट पर राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही कर 10 टन मैगनीज जप्त किया है। जप्त मैंगनीज को वारासिवनी थाने के सुपुर्दगी में सौपा गया है।


उन्होंने बताया कि इस प्लांट की जांच में पाया गया कि प्लांट को मैंगनीज डंप करने और प्रोसेसिंग करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बाद भी वहाँ मैंगनीज के प्रोसेसिंग की ईकाई अवैध रूप से संचालित की जा रही है।

जांच के दौरान प्लांट में 06 टन मैंगनीज, 04 टन प्रोसेस्ड मैंगनीज और 1.50 टन कोयला पाया गया, जिसे जप्त कर लिया गया है। इस मामले में अवैध रूप से मैंगनीज प्लांट संचालित करने वाले मोहसिन खान के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button