सरकार ने अब प्याज कि कीमत की मात्र 22 रुपए प्रति किलो : राम विलास पासवान

मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्याज की उपलब्धता और कीमतों को लेकर बड़ी बात कही है | मंत्री ने कहा सरकार ने अब प्याज की कीमत मात्र 22 रुपए प्रति किलो कर दी है | उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 18,000 टन प्याज आयात किया जा चुका है | लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद सिर्फ 2000 टन प्याज की बिक्री हो पाई |

वहीं, रिटेल में अभी भी कीमतें 70 रुपये प्रति किलोग्राम के ऊपर बनी हुई है | केंद्र सरकार की ओर से नेफेड और राज्य सरकारों की ओर से विशेष स्टॉल लगाकर प्याज बेची जा रही है | इसके बावजूद लोगों को महंगी प्याज से राहत नहीं मिल रही है | सरकार की ओर से 22 रुपए प्रति किलो प्याज उपलब्ध कराने के बाद भी खुदरा बाजार में इसकी कीमतें कम होने के नाम नहीं ले रही हैं | दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई बड़े शहरों में प्याज 70 रुपए प्रति किलो तक मिल रही है |

Related Articles

Back to top button