पुड्डुचेरी में सभी स्कूलों में तीन मार्च से पूर्णकालिक कक्षाएं

पुड्डुचेरी,  पुड्डुचेरी और कराईकल में सभी निजी और सरकारी स्कूलों में पूर्णकालिक कक्षाएं बुधवार से शुरू होगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
स्कूली शिक्षा निदेशक रिद्रा गौड़ ने बताया कि सभी स्कूलों में अब छह दिनों कामकाज होगा और दोपहर को दिए जाने वाले भोजन के बारे में अगले कुछ दिनों में फैसला लिया जाएगा। इसमें स्कूली बसों को चलाने के बारे में भी फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-72 में से 9 मामलों का त्वरित किया गया समाधान
गौरतलब है कि यहां पिछले वर्ष मार्च में लॉकडाउन के बाद से ही स्कूल बंद कर दिए गए थे और नौंवी से बराहवीं कक्षा तक आॅनलाइन कक्षाएं आठ अक्टूबर से शुरू हुई थी।

Related Articles

Back to top button