जमशेदपुर में वोटिंग के दौरान हुई फायरिंग, एक ग्रामीण की मौत

झारखंड में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर मतदान जारी है | वहीं मतदान के दौरान सिसई विधानसभा क्षेत्र के 36 नम्बर बूथ पर फायरिंग की घटना हुई है | फायरिंग के बाद बूथ पर मतदान रद्द कर दिया गया है | घटना के बाद वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटे हैं | जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के दो गुटों में झड़प हुई, जिसको शांत कराने की कोशिश में पुलिसवालों को फायरिंग करनी पड़ी | इसमें दो ग्रामीणों को गोली लगी | उनमें से एक ग्रामीण की मौत हो गई | वहीं ग्रामीणों की पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवान घायल हुए हैं | सिसई थाना प्रभारी भी घायल हुए हैं | गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है| चुनाव आयोग ने इस मामले में डीसी से रिपोर्ट मांगी है |

उधर, जमशेदपुर के काशीडीह में भी एक बूथ पर दो गुटों पर मारपीट हुई है. हालांकि यहां प्रशासन के लोगों ने कार्रवाई करते हुए मामला शांत करा लिया |

बता दें कि सिसई विधानसभा क्षेत्र में कुल 229723 वोटर हैं, जिसमें पुरुष वोटर-115892 और महिला वोटर-113831 हैं | इसबार चुनावी मैदान में 10 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें बूीजेपी के दिनेश उरांव, झामुमो के जिग्गा सुसिरन होरो, जेवीएम के लोहरमैन उरांव, झापा की सुनीता टोपनो, बसपा के संतोष मछली, नागरिक अधिकार पार्टी के सुखदेव उरांव, रादपा के पुनीत भगत, रामपा के मुक्तिलता टोप्पो, निर्दलीय शशिकांत भगत और संजीत मिंज शामिल हैं |

सिसई विधानसभा की सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की सीट है, क्योंकि यहां से मौजूद विधायक दिनेश उरांव दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं | दिनेश उरांव विधानसभा अध्यक्ष भी हैं |

Related Articles

Back to top button