अमेरिकी हितों के लिए रूस के साथ नयी स्टार्ट संधि का विस्तार : ल्योड ऑस्टिन

वाशिंगटन, अमेरिका के रक्षा विभाग मुख्यालय पेंटागन के प्रमुख ल्योड ऑस्टिन ने कहा है कि अमेरिकी हितों के लिए रूस के साथ पहले से जारी नयी स्टार्ट संधि का विस्तार किया जाएगा।


श्री ऑस्टिन ने सांसदों के सवाल के लिखित जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा , “ मैं इस संधि का विस्तार करूँगा और राष्ट्रपति जो बिडेन भी। ”

ये भी पढ़े- जानिए इस साल किन पांच फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण


अमेरिका और रूस के बीच हथियार नियंत्रण की नयी ‘स्टार्ट’ संधि की अवधि पांच फरवरी को समाप्त हो रही है।
अमेरिकी संसद सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के यह पूछे जाने पर कि क्या नयी स्टार्ट संधि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों में है तो पेंटागन प्रमुख ने कहा, “परमाणु हथियार नियंत्रण अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हित में है।”

Related Articles

Back to top button