आबकारी विभाग ने 1.79 लाख रुपये का महुआ लाहन एवं देशी शराब की जप्त

बालाघाट,  मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही कर लगभग एक लाख 79 हजार 450 रुपये मूल्य का 2710 किलोग्राम महुआ लाहन और 59 लीटर देशी शराब जप्त की है।


जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक ने बताया कि जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन और विक्रय के रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़े – आबकारी विभाग को मिली सफ़लता, तश्कर को ऐसे किया गिरफ़तार 

इस अभियान के तहत मुखबिर से मिली सूचना पर कल विभागीय टीम ने वृत कटंगी के तहत ग्राम चिखला में नहर किनारे एवं तालाब किनारे अलग-अलग स्थानों से 20 लीटर देशी शराब एवं 65 प्लास्टिक बोरियों में कुल 1550 किलोग्राम तैयार लाहन जप्त कर उसे नष्ट किया गया है।

कटंगी वृत में अवैध शराब निर्माण के कुल 05 प्रकरण बनाये गये हैं। इसी प्रकार वृत्त बालाघाट में 01, वारासिवनी में 03, लांजी में 01 एवं वृत्त बैहर में 01 प्रकरण सहित कुल 14 प्रकरण बनाये गये हैं। आज की इस कार्यवाही में कुल 59 लीटर देशी शराब और 2710 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य एक लाख 79 हजार 450 रुपये है।

Related Articles

Back to top button