शासन बंदी की स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था एक माह में सुनिश्चित करें-आयोग

भोपाल,  मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन जेल में दाखिल होने वाले प्रत्येक बंदी की स्वास्थ्य सुरक्षा के संबंध में आवश्यक व्यवस्था अगले एक माह में सुनिश्चित करें।


आयोग की ओर आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार अनुशंसा में आयोग ने कहा है कि मध्यप्रदेश शासन यह सुनिशित करे कि प्रदेश की प्रत्येक जेल में दाखिल होने वाले बंदी की यथाशीघ्र स्वास्थ जांच, जेल चिकित्सक से करायी जाये। उसकी स्वास्थ्य पुस्तिका में जेल में दाखिल होने के पूर्व उसकी बीमारी और इलाज के संबंध में स्पष्ट जानकारी का उल्लेख किया जाये।

ये भी पढ़े – शिवराज ने पौधा रोपण करते हुए दिया ये संदेश


इसी तरह जेल में दाखिल होने के बाद भी उसके स्वास्थ्य की देखभाल के संबंध में आवश्यक जानकारी स्वास्थ्य पुस्तिका में अंकित की जाये, जिससे जेल में दाखिल होने के पश्चात बंदी के स्वास्थ्य की देखभाल की युक्तियुक्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Back to top button