ईद के पवित्र त्यावहार पर हुआ गोलीकाण्ड

हम बात कर रहे हैं सुल्तानपुर जिले के थाना कुड़वार अंतर्गत जहा आज ईद के पवित्र त्यावहार के दिन एक ही समुदाय के पुरानी रंजिश एवं चुनावी रंजिश को लेकर आमने सामने हो गए पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान पहले हुआ पथराव फिर चली गोली। गोली लगने से पास खड़ा अधेड़ हुआ घायल। वहीं पथराव में दो अन्य लोग घायल। गोली लगने से घायल युवक को भेजा गया जिला अस्पताल जहा हालत गंभीर देखते हुवे लखनऊ रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही जांच पड़ताल। कुड़वार थानाक्षेत्र के मीरापुर गांव की घटना

आज थाना कुड़वार के ग्राम मीरापुर में ईद की नमाज संपन्न होने के बाद ईदी मिलने के लिए जीते हुए प्रधान मुख्लेसीन पुत्र असलम, सलमान नामक व्यक्ति के घर मोटरसाइकिल से गए थे और वापस लौटते समय हारे हुए प्रधान कबीर खान पुत्र मोहम्मद ताकिब के घर से गुजर रहे थे जहां उन्होंने जानबूझकर मोटरसाइकिल का एक्सीलेटर कुछ तेज किया। ज्यादा आवाज को लेकर कबीर खान द्वारा आपत्ति व्यक्त की गई। इसी बात को लेकर दोनों आमादा झगड़ा हुए बाद में जीते हुए प्रधान के पक्ष के काफी लोग इकट्ठे हो गए तथा आपस में दोनों पक्षों में लड़ाई तथा फायरिंग हुई। फायरिंग में कबीर खां पुत्र मोहम्मद ताकिब उम्र लगभग 35 को सीने के ऊपर गोली लगी है जिन्हें उपचार जिला अस्पताल भेजा गया है। झगड़े में शामिल प्रधान मुख्लेसीन उसके सहयोगी इस्लाम तथा अब्दुल रहमान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। इस घटना में अभी तक तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। तहरीर प्राप्त होते ही विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी

Related Articles

Back to top button