हिमाचल प्रदेश में आई फिर से तबाही

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में खड़ामुख-होली मार्ग पर गरोला के पास चट्टानों के खिसकने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। इसके चलते होली घाटी के लिए बसों समेत हल्के वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी है ।लोक निर्माण विभाग मौके पर सड़क को यातायात के लिए बहाल करने के काम में जुटा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात एक से दो बजे के बीच होली मार्ग पर गरोला के निकट झिरडू मोड़ पर चट्टानों के साथ मलबा सड़क पर आ गिरा। इस स्थान पर सड़क की चौड़ाई का काम चल रहा है और कल यहां ब्लास्टिंग की गई थी, जिससे पहाड़ी का काफी हिस्सा दरक गया।
उस दौरान सड़क पर गिरे मलबे व पत्थरों को तो हटा दिया गया, लेकिन उपर के हिस्से में दरकी चट्टानों को नीचे नहीं गिराया गया। लिहाजा देर रात वे सड़क पर आ गिरी। फलस्वरूप आज होली से पालमपुर, चामुंडा, भरमौर और चंबा के लिए निकली बसें यहां फंस गई हैं।

Related Articles

Back to top button