गर्भवती बहन की फरमाइश पूरी करने के लिए क्राइम पेट्रोल के कलाकार ने तोड़ा लॉक डाउन, पुलिस ने किया चालान

मेरठ। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जहां देशभर में लागू लॉक डाउन के कारण जनता को अपनी आम जरूरतों के लिए भी मन मसोसकर रहना पड़ रहा है। वहीं, लॉक डाउन को ताक पर रखकर सड़क पर निकलना एक टीवी कलाकार को भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक का चालान काटा तो आखिरकार उसे पुलिस से माफी मांग कर अपना पिंड छुटाना पड़ा। वहीं, एसपी सिटी ने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति को लॉक डाउन का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। फिर चाहे वह वीआईपी ही क्यों ना हो।

दरअसल मेरठ के मोहनपुरी निवासी आशीष के मुताबिक वह टीवी शो क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, यह रिश्ता क्या कहलाता है, क्राइम अलर्ट और यह है आशिकी सहित कई टीवी सीरियल में काम कर चुका है। देशभर में लागू लॉक डाउन के कारण इन दिनों आशीष भी मुंबई से अपने घर आया हुआ है। आशीष ने बताया कि आज उसकी गर्भवती बहन ने छोले-भटूरे खाने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद बहन के मोह में वह लॉक डाउन को ताक पर रखकर बिना हेलमेट लगाए स्कूटी लेकर सड़क पर निकल पड़ा। उधर, छोले भटूरे लेकर वापस लौटते समय पुलिस ने कमिश्नरी चौराहे पर आशीष को धर दबोचा। इस दौरान युवक ने कई बार अपना परिचय देकर पुलिस से बचने का प्रयास किया। मगर, पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए युवक की स्कूटी का चालान काट दिया। जिसके बाद युवक जैसे-तैसे माफी मांग कर अपने घर वापस लौटा। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई व्यक्ति चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो किसी को भी लॉक डाउन के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button