कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी, पिछले दिन मिले करीब 50 हजार नए संक्रमित

नई दिल्ली। सरकारी व्यवस्थाओं, जांच में तेजी और लोगों की सतर्कता के बाद भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। देश में जहां बीते दिन 43 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले थे, वहीं गुरुवार को करीब 50 हजार नए संक्रमित मिले हैं। विशेषकर केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के नये मामले ज्यादा सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण हुई मौत की संख्या 500 से अधिक रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49,881 नये मामले सामने आए हैं। वहीं बीते दिन में कोरोना से 517 लोगों की मौत हुई। जबकि इस दौरान 56,480 मरीज स्वस्थ्य हुए। इस तरह देश में कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ्य होने वाले वालों की दर बढ़कर करीब 91 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 80 लाख के पार चला गया है।

देश में अबतक 10 करोड़ से ज्यादा कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार तक 10,65,63,440 सैंपलों की कोविड-19 हो चुकी है, जिनमें से 10,75,760 टेस्ट कल किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button