योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

गोरखपुर। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी के विरोध में आज महानगर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेश पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेतियाहाता स्थित बजाज पार्क के सामने पेट्रोल पंप के समक्ष योग गुरु और उद्योगपति बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी अब तक महानगर के विभिन्न जगहों पर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती आ रही है लेकिन आज कांग्रेस पार्टी ने बाबा रामदेव को निशाना साधा। बाबा रामदेव के पोस्टर पर अंकित था कि अगर आज देश में भाजपा की सरकार होती तो पेट्रोल 30 रुपए लीटर और डीजल 17 रुपए लीटर बिक रहा होता यह बयान बाबा रामदेव ने वर्ष 2013 में जारी किया था। उस समय केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी। कांग्रेसियों ने बाबा रामदेव के उसी बयान को आधार बनाकर आज बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें-कानून व्यवस्था पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट सपा सदस्यों ने किया ये काम

कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि हम बाबा रामदेव का आह्वान करते हैं कि आप अवतरित हुई है और आप ने बयान दिया था कि अगर देश में भाजपा की सरकार होती तो पेट्रोल और डीजल के दाम कम होते तो आज भाजपा की सरकार है आप अवतरित हुई है और पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी लाइए जिससे देश की जनता को महंगाई से निजात मिल सके। कांग्रेस पार्टी थे महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि बाबा रामदेव देश की जनता को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने मीडिया के माध्यम से बड़े ही विश्वसनीय ढंग से कहा था कि अगर केंद्र में बीजेपी की सरकार बनती है तो पेट्रोल का दाम ₹35 प्रति लीटर होगा, गैस सिलेंडर का दाम कम होगा सब्सिडी मिलेगी, लेकिन आज उसका उल्टा हुआ, केवल पूजी पतियों को फायदा पहुंचाई है यह सरकार, यह सरकार जनता को छलावा देकर विगत 7 वर्षों से सत्ता पर बैठी हुई है, आज पेट्रोल का दाम देश में 100 रुपए से ऊपर हो गया है और जो बाबा रामदेव ने वादा किया था आज उनके वादे को लेकर के हम लोग उन पर फोटो लगाकर हम गोरखपुर के कांग्रेस जन यह मांग करते कि हे बाबा रामदेव आप अवतरित होइए और आपने जो वादा किया था, जनता के बीच में जाकर आप ने उन्हें भरोसा दिलाया था, कि देश को ₹35 लीटर पेट्रोल मिलेगा वह वादा कहां गया।

Related Articles

Back to top button