मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा पहुचे मुख्यमंत्री, बजट दे रहे भाषण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा पहुचे मुख्यमंत्री बजट दे रहे भाषण

मेरी हार्दिक इच्छा थी कि नेता सदन के भाषण के दौरान मैं रहूं,लेकिन उसी वक्त विधानपरिषद में था…यदपि मैंने उनका भाषण मंगवा कर पढा है।
मुख्यमंत्री- बजट हम ऐसे समय लाये है जब कोरोना महामारी है ।
लोग कोरोना से भयभीत है ।
हम लोगो को वैक्सीन देना शुरू कर दिया है ।
और सभी लोग अलग अलग तबके के थे , सभी अपनी अपनी बारी के साथ वैक्सीन लगवा रहे यही ।

कोरोना का आमजन मानस पर असर पड़ा ।

सरकार ने भी कोरोना काल मे पूरा काम किया ।
सभी विषयों पर सभी सदस्यों के कुल 62 सदस्यों के बातों को सुना है..
राजनीतिक पूर्वाग्रहों से दूर रहकर बजट की हर तबके ने प्रशंसा की है,प्रदेश के साथ देश मे भी इसकी चर्चा और सराहना हुई है
मुख्यमंत्री – विपत्ति जब आती है , कायरो को भयभीत कर जाती है
सूरमा नही विचलित होते ।

देश के लिए और प्रदेश के लिए यह बिल्कुल सही बैठती है ।

ये भी पढ़ें-लोडिंग वाहन से केमिकल से दूध बनाने वाली सामग्री जब्त, चालक गिरफ्तार

सपा के समय सरकार का प्रदेश के विकास का कोई दृष्टिकोण नही था ।

पहली की सरकार में प्रदेश के लिए दूरदृष्टि का कोई नजरिया नही था ।

हमने विकास के रोड मैप बना कर काम किया है ।
मुख्यमंत्री- स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भी बजट की बढ़ाई की ।

जिनको राजनीति से लेना देना नही है , फिर भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए कई संस्थाओं ने बजट की प्रशंसा की ।

मुख्यमंत्री सुपोषण योजना , मुख्यमंत्री सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित हुए है ।

पिछले चार साल में वो सभी काम रास्ते पर आ रहे है जो कई सालों से नही हुआ ।
मुख्यमंत्री- प्रदेश का एक्सपोर्ट बढ़ा है ।

प्रदेश में रोजगार बढ़ा है ।

यह बजट प्रदेश के विभिन्न वर्गों के विकास के लिए आधारित है ।

हम जानते है कि पहले प्रदेश की क्या हालत थी , मैंने पहले ही कहा था कि वित्तीय अनुशासन का पालन करना होगा । और उसका असर दिखने लगा है ।

पहले प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था , क्योकि 22 करोड़ की आबादी में 2 लाख करोड़ का बजट पहले सरकार देती थी । जिससे विकास संम्भव नही था । जब बजट ही नही होगा तो विकास कैसे होगा ।

2015-16 ease ऑफ डूइंग बुसिनेस भी प्रदेश 14वे स्थान पर था , आज प्रदेश दूसरे स्थान पर है ।

हमने लोगो के मन मे विश्वास पैदा किया है ।

15-16 में उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था में 5वे नंबर पर थी । जीडीपी 10लाख 90हज़ार कोरोड थी ।

4 वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। 4 साल में हमने 21 लाख 73 हज़ार करोड़ की जीडीपी उत्तर प्रदेश की है ।

2022 में जब हम वापस आएंगे तो उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी ।

Related Articles

Back to top button