ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने रूस की Sputnik V की मंजूरी के विषय में 3 दिनों में मांगा जवाब

ब्रासीलिया : ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियामक एजेंसी से पूछा है कि किन कारणों से रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल करने की इजाजत देने से इनकार की गयी।

उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को रिपोर्ट आयी थी कि स्वास्थ्य एजेंसी ने स्पूतनिक वी के आपातकालीन उपयोग के लिए ब्राजील की फार्मास्युटिकल कंपनी यूनियाओ क्यूमिका को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है।

एजेंसी ने बताया था कि क्यूमिका ने रशियन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड के साथ मिलकर स्पूतनिक वी के आपातकाली इस्तेमाल की इजाजत मांगने के लिए आवेदन किया था, जिसे खारिज कर दिया गया है क्योंकि जांच में पाया गया कि इन दोनों ने न्यूनतम जरूरतों को पूरा नहीं किया था।

इसके बाद बाहिया राज्य ने एजेंसी के फैसले खिलाफ रविवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

जी1न्यूज चैनल बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में एजेंसी से 72 घंटे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button