देवरिया से बीजेपी विधायक का हार्ट अटैक से हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार

उत्तर प्रदेश के देवरिया से बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि देर रात उनका लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया। जन्मेजय सिंह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे, लेकिन गुरुवार की रात हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। जिसे बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। वह बीजेपी के दिग्गज नेता थे।

1945 में जन्मे जन्मेजय सिंह के 3 बेटे और 4 बेटियां हैं। जन्मेजय सिंह बीजेपी से लगातार दो बार से देवरिया सदर विधानसभा सीट विधायक थे। 2012 में बसपा प्रत्याशी प्रमोद सिंह को हराकर विधायक बने थे। इसके बाद 2017 में उन्होंने सपा के उम्मीदवार जेपी जायसवाल को बड़े अंतर से मात देकर अपनी राजनीतिक ताकत का एहसान कराया था। लेकिन जन्मेजय सिंह 2000 में हुए उपचुनाव में पहली बार बसपा के टिकट पर विधायक बने। बाद में 2002 में हुए आम चुनाव में सपा के शाकिर अली से हार गए थे। इसके बाद 2007 में वह बीजेपी में शामिल हो गए।

Related Articles

Back to top button