बिहार: कोरोना महामारी के बाद पटना में फैला डेंगू का आतंक, बीमारी की चपेट में आए कई थानों के जवान

पटना के कई थानों में डेंगू पांव पसारने लगा है कई थानों में 1 दर्जन से अधिक जवान और अधिकारी इसके चपेट में खासतौर से बात कर लेती जा थाने में और प्रभु हर थाना इसके चपेट में आ चुका है डेंगू की चपेट में है पुलिस लाइन में तैनात कुछ जवानों को भी डेंगू का डंक लगा है पहले करो ना अब डेंगू ढंग से पुलिस मोकामा में हर हलकान है हाल ही में पुलिस लाइन के डीएसपी को भी करो ना हो चुका था डेंगू के मद्देनजर सभी थानों को सुरक्षित रहने का गाइडलाइन जारी किया गया है किसी भी जवान को तबीयत खराब होने पर उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाने की सलाह अफसरों ने दे दी है बीमारी जवानों को छुट्टी को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी थानों में लगा है कचरे का अंबार पटना के लगभग सभी थानों में कचरा अंबार लगा है सबसे ज्यादा कचरा मलखाना में रखे रखे समान और जब तक गाड़ियों के कारण इसमें मच्छर आसानी से पनप रहे हैं इसके कारण थानों में डेंगू का खतरा हमेशा बना रहा है थानों में फागिंग की जरूरत है हालत मैं देखते हुए पटना के लड़के थाने में फागिंग की जरूरत है महसूस की जा रही है कि अगर हर रोज थाने में फागिंग नहीं हुई तो डेंगू का खतरा और बढ़ सकता है पुलिस वाले का कहना है कि क्यों मच्छरों पर कोई असर नहीं हो रहा है क्योंकि क्वाइन जलाने के बावजूद भी मच्छर नहीं भाग रहे हैं

Related Articles

Back to top button