कोविड-19 के तीसरे चरण की शुरुआत, 60 वर्ष अधिक लोगों को लगा टिका

सहारनपुर में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर तैयारियां पूर्ण करते हुए तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीनेशन किया गया, जिसमें महिला बुजुर्गों लोगों ने वैक्सीनेशन का टीका लगवाया और लोगों को जागरूक भी किया, सहारनपुर कोविड-19 के वैक्सीनेशन के तृतीय चरण में 01 मार्च से 60 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु और 45 से 60 वर्ष के सहरूग्णता से ग्रसित लोगों का वैक्सीनेशन किये जाने के लिए तीन सत्रों का आयोजन किया गया है जिसमें दो सत्रों में निःशुल्क तथा एक सत्र में सशुल्क वैक्सीनेशन किया जा रहा है,

ये भी पढ़ें-बिहार में इतने आईएएस अधिकारियों की कमी, केंद्र सरकार से किया अनुरोध

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एल.सोढी ने जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय चरण में राजकीय मेडिकल काॅलेज और एस.बी.डी. जिला चिकित्सालय में निःशुल्क टीकाकरण के लिए अधिकतम 100 व्यक्तियों का मौके पर ही पंजीकरण कराकर वैक्सीनेशन किया जायेंगा। उन्होंने बताया कि सशुल्क वैक्सीनेशन के लिए वी-ब्रोस हाॅस्पिटल दिल्ली रोड़ में पंजीकरण करा कर वैक्सीनेशन किया जायेगा, और कि वी-ब्रोस हाॅस्पिटल मे वैक्सीनेशन के लिए प्रति डोज अधिकतम 250 रूपए लिये जायेंगे, डाॅ. बी एस सोढी ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो 01 जनवरी 2022 तक 60 वर्ष या इसके ऊपर हो जाएंगे तथा सहरूग्णता से ग्रसित व्यक्ति जो 01 जनवरी, 2022 को 45 वर्ष या इसके ऊपर के हो जायेंगे। वो कोविड वैक्सीनेशन के लिए पात्र होंगे।

Related Articles

Back to top button