Ballia News: प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही, कक्षा एक के बच्चे को स्कूल में बंद कर गए घर

Ballia News: प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही, कक्षा एक के बच्चे को स्कूल में बंद कर गए घर

 

Ballia News: प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही, कक्षा एक के बच्चे को स्कूल में बंद कर गए घर

 

Ballia के प्राथमिक विद्यालय सुखपरा नंबर एक के कक्षा 1 में पढ़ने वाला छात्र आदित्य क्लास रूम में ही सो गया. वहीं पूरा स्कूल स्टाफ बच्चे को देखे बिना ही विद्यालय के क्लास रूम को बंद करके घर चला गया.

 

यूपी के बलिया में प्राथमिक स्कूल के अध्यापक और कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्राथमिक विद्यालय सुखपरा नंबर एक के कक्षा 1 में पढ़ने वाला छात्र आदित्य क्लास रूम में ही सो गया, जिसके बाद पूरा स्कूल स्टाफ बच्चे को देखे बिना ही विद्यालय के क्लास रूम में बंद करके घर चले गए. काफी देर बाद जब आदित्य घर नही पहुंचा तो आदित्य के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और खोजते-खोजते विद्यालय पहुंचे.

 

परिजनों ने जब विद्यालय के कमरे में झांक कर देखा तो बेंच के अंदर बच्चे का पैर दिखाई दिया. जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से विद्यालय के कमरे के दरवाजे में लगा ताला तोड़ा और बच्चे को बाहर निकाला. वहीं इस घटना का वीडियो वायरल कर दिया गया है जो यह वायरल वीडियो 37 सेकेंड और 1 मिनट 35 सेकेंड का यह  वायरल वीडियो प्राथमिक विद्यालय, सुखपुरा नम्बर -1 शिक्षा क्षेत्र, बेरुआरबारी का है.

वहीं इस मामले में स्कूल की प्रधानाध्यापिका का कहना है कि बच्चा बेंच के अंदर सो गया था जिससे वह दिखाई नहीं दिया. वायरल वीडियो से घटनाकी जानकारी मिलने पर प्रधानाध्यापिका शाम को बच्चे के घर गई थी. बच्चा डर और सदमे की वजह से आज स्कूल नहीं आया है.या है.

 

Related Articles

Back to top button