बलिया हत्याकांड : अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, कहा ‘सत्ताधारी दल के आरोपी की गाड़ी पलटेगी या नहीं?’

उत्तर प्रदेश के बलिया में सस्ते गल्ले की दुकान के चयन को लेकर बुलाई गई बैठक में पुलिस के सामने गोली मारकर एक शख्स की हत्या पर अब काफी सियासत गरमा गई है। बलिया गोलीकांड पर एक ओर जहां पुलिस सवालों के घेरे में है, वहीं विपक्ष योगी सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर हमला बोल रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस पर अपनी प्रतिकिर्या दी है। अखिलेश ने ट्वीट पर कहा है कि बलिया कांड से उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का सच सामने आ गया है।

अखिलेश ने ट्वीट पर लिखा की , ‘बलिया में सत्ताधारी भाजपा के एक नेता के, एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम, एक युवक की हत्या कर फ़रार हो जाने से उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का सच सामने आ गया है। अब देखें क्या एनकाउंटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं।’

आपको बता दें कि की योगी सरकार ने एसडीएम, सीओ समेत मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। हत्यारोपी भाजपा नेता पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। हत्यारोपी धीरेंद्र भाजपा के सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष है।

Related Articles

Back to top button