Athens: यूनानी प्रधानमंत्री ने चुनाव की संभावनाओं को किया खारिज

Athens: यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने कहा है कि 2021 में

चुनाव नहीं होंगे तथा सरकार अपने चार वर्ष के कार्यकाल तक काम करेगी।

मित्सोटाकिस ने एएनटी1 से एक साक्षात्कार में कहा,

“ मैंने इससे पहले अपने कई साक्षात्कारों में जो कुछ भी कहा है, उसे आप दोहरा सकते हैं।

सरकार अपना चार साल का कार्यकाल पूरा करे , यही मेरी प्रतिबद्धता है।”

Athens ये भी पढ़े-Gorakhpur महोत्सव की शाम गायिका मैथिली ठाकुर के सुरों से सजेगी 

Athens चुनावों की तैयारी का संकेत

प्रधानमंत्री ने जनवरी के प्रांरभ में कैबिनेट में फेरबदल की कड़ी शुरु की थी,

जिसे 2021 में चुनावों की तैयारी का संकेत समझा गया था। 

मित्सोटाकिस की नयी लोकतंत्र पार्टी जुलाई 2019 में सत्ता में आई थी।

देश के संविधान में हर चार साल में चुनाव होते हैं ,

हालांकि 2004 के बाद से किसी भी सरकार ने निर्धारित कार्यकाल के अंत तक काम नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button