अरविंद केजरीवाल ने खुद को बताया श्री कृष्ण कोन है कंस, जाने पुरा मामला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हिंदु विरोधी के गुजरात में पोस्टर लगाए गए थे । अरविंद केजरीवाल ने वडोदरा में तिरंगा यात्रा में शिरकत की थी । अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा की उनके खिलाफ लगाए गए पोस्टरों में भगवान का अपमान किया गया है । इस तरह से उन्होनें बिना भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बिना उन पर वार कर दिया है ।




इसके साथ उन्होनें यह भी कहा की वह कट्टर हनुमान भक्त है । इस तरह का भगवान अपमान बहुत ही शर्मनाक हरतक करी गई है । उनके अनुसार जनता अगर गुंडई और भ्रष्टाचार चाहिए तो भारतीय जनता पार्टी को वोट दे । उन्होनें यह भी कहा की जनता अब बदलाव चाहती है इसलिए यह पार्टी बौखलाए हुए हैं ।




अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में बेरोजगारी को संबोधित भी साधा निशाना कहा की भाजपा के नेता के द्वारा यह कहा गया है की लोग निकम्मे है । इस पर अरविंद केजरीवाल कहते है की लोग निकम्मे नहीं है अगर उन्हें मौका मिलें तो वह देश को आगे ले जाएगें । अरविंद केजरीवाल के अनुसार 20,000 से ज्यादा सरकारी नौकरी 6 महीने में ही पंजाब में दी गई है ।

Related Articles

Back to top button