अमित शाह ने साधा TMC पर निशाना, कहा- चुनाव बाद अकेले रह जाएंगी ममता दीदी

coms पश्चिम बंगाल (West bengal) में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत अपने चरम पर है। ऐसे में बीजेपी यहां रैली और जनसभाओं के जरिए हर घर तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करने के साथ ही टीएमसी के खिलाफ माहौल बनाने में जुट गई है। इस क्रम में बीजेपी के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और स्मति ईरानी (Smriti irani) ने हावड़ा में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जमकर टीएमसी पर निशाना साधा।

ममता बनर्जी ने बंगाल को नीचे गिराने का काम किया- शाह
हावड़ा में वर्चुअली रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हमारे कम्युनिस्ट भाई बंगाल को जहां छोड़ कर गए थे ममता बनर्जी ने बंगाल को उससे भी नीचे गिराने का काम किया है। ममता जी आपको बंगाल की जनता  कभी माफ नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, ‘भाजपा की सरकार आने के बाद हम पहली कैबिनेट में ये प्रस्ताव करेंगे कि पूरे बंगाल में गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का पूरा फायदा मिले। बंगाल के अंदर परिवर्तन की जो लहर चली है उसे दीदी आप रोक नहीं सकती हैं।’

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, ‘जिस प्रकार से बड़ी मात्रा में तृणमूल कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता, कांग्रेस पार्टी के अच्छे नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, ममता दीदी चुनाव आते-आते आप पीछे मुड़कर देखना आप अकेली खड़ी रह जाओगी। कोई और साथ देने वाला आपके साथ नहीं होगा।  मोदी सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और ममता दीदी की सरकार भतीजा कल्याण में व्यस्त है। इनके लिए बंगाल की जनता का कल्याण एजेंडा नहीं है।ममता बनर्जी ने बंगाल की भूमि को रक्त-रंजित किया है, बंगाल की भूमि को घुसपैठियों के घुसने के लिए खुला छोड़ दिया है।’

टीएमसी को एक और बड़ा झटका
वहीं दूसरी ओर बंगाल में इस बार चुनाव से पहले ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें लगतार बढ़ती जा रही है। टीएमसी को बीते शनिवार बार एक बड़ा झटका लगा है। हाल में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता राजीब बनर्जी समेत दो अन्य वरिष्ठ नेता (कुल 6 नेता) दिल्ली जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शाम में मुलाकात कर अनौपचारिक रूप में भाजपा में शामिल हो गए। शाह ने अपने घर पर तृणमूल नेताओं का पार्टी में स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button