अखिलेश आज की नहीं भविष्य की करते हैं राजनीति

 

अखिलेश की राजनीति के पार राजनीतिक गलियारों के अंदर हमेशा चर्चा बनी रहती है और अखिलेश की राजनीति हमेशा सुर्खियों में रहती ही है,मगर अखिलेश एक ऐसे राजनेता है जो राजनीति आज की नहीं भविष्य की करते हैं,

 

कहानी शुरू होती है जब अखिलेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए थे उस वक्त दौर चल रहा था उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का और अमर सिंह के कहने पर मुलायम सिंह यादव अखिलेश को उत्तर प्रदेश का समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था

 

उस वक्त अखिलेश ने पार्टी को एक नई दिशा देने की कोशिश की और वह दिशा समाजवादी पार्टी के लिए भविष्य सुनहरा पन्ना बन गई है, 2012 से पहले समाजवादी पार्टी कहा जाता था कि गुंडों की पार्टी है मगर जब से कमान अखिलेश के हाथ में आई तब से अखिलेश ने गुंडा नाम समाजवादी पार्टी से दूर करना शुरू कर दिया, और अब समाजवादी पार्टी के ऊपर से गुंडा नाम पूरी तरीके से लगभग हट चुका है, अब कोई यह नहीं कहता कि यह गुंडों की पार्टी है क्योंकि अखिलेश ने चुन चुन के सभी इस तरीके की व्यक्तियों को पार्टी से दूर कर दिया जिनके ऊपर गुंडा, बाहुबली, अपराधी जैसे आरोप थे या वह ऐसे आरोपों से हमेशा गिरे रहते थे, अखिलेश यह समझ चुके थे आने वाले समय में जनता के बीच शुद्ध साफ-सुथरी छवि अच्छी होगी, क्योंकि आने वाले समय में जनता पढ़ी-लिखी और समझदार होगी, फिलहाल अखिलेश अपने इस काम में पूरी तरीके से कामयाब होते नजर आ रहे हैं क्योंकि चाहे वह डीपी यादव हो या राजा भैया चाहये हरिशंकर तिवारी हो या मुख्तार अंसारी, चाहे वह पूर्वांचल के माफिया हो या पश्चिम उत्तर प्रदेश के गुंडे या प्रदेश का कोई भी बड़ा बाहुबली सबको अखिलेश ने पार्टी से दूर का रास्ता दिखा दिया, और समाजवादी पार्टी को स्वच्छ साफ-सुथरे राजनेताओं से जोड़ना शुरु कर दिया यही कारण है कि आज अखिलेश को सबसे साफ सुथरा राजनेताओं की लिस्ट में गिना जाता है, अगर अखिलेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद की राजनीति की बात करें तो अखिलेश के द्वारा काम भी भविष्य को देखकर किया गया है

 

चाहे अखिलेश जो भी काम करते हैं उसमें भविष्य को लेकर जरूर एक बार सोच लेते हैं कि आखिर इस काम से आने वाले समय में क्या फायदा और क्या नुकसान होने वाला है।

 

अखिलेश यादव को जो काफी करीब से जानते है उन तमाम करीबियों का यह जरूर कहना होता है कि अखिलेश जो भी काम करते हैं वह बहुत ही मजबूत और ठोस रूप से करते हैं चाहे वह विकास का काम हो या राजनीति में लिया कोई फैसला।

 

पार्टी में कोई फेरबदल हो या राजनीतिक गतिविधियों में कोई बदलाव करना हो पार्टी में किसी को लाना हो या पार्टी चेहरे को साफ सुथरा रखना हो, गठबंधन करने की बात हो या दूसरे दलों को चुनौती देना हो हर काम अखिलेश भविष्य को सोच का ही करते हैं,

 

आपको बता दें कि अभी तक अखिलेश जो भी फैसला स्वतंत्र रूप से लिए हैं उस फैसले में अखिलेश ने भविष्य को देखकर ही कदम उठाया है, चाहे उत्तर प्रदेश के विकास की बात हो चाहे वह राजनीति में समाजवादी पार्टी के बढ़ते हुए कदम की

 

आइए आपको हम कुछ ऐसे उदाहरण देते हैं जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि अखिलेश किस तरीके से आज की नहीं भविष्य की करते हैं राजनीति

 

 

5 साल के अंदर यह तय कर लेना कि आखिर गठबंधन करना कितना भविष्य के लिए अच्छा होगा और बुरा।

 

जातिवाद और धर्म से ऊपर उठकर विकास की राजनीति करना

 

हर क्षेत्र के लोगों को एक साथ विकास के साथ जोड़ने की राजनीति

 

उत्तर प्रदेश के अंदर समाजवादी पार्टी को युवाओं से जोड़कर यह साबित कर देना कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी युवाओं की पार्टी ही होगी, क्योंकि इस वक्त उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा युवा वोटर है और यही वोट बैंक आगे चलकर, बड़े वोट बैंक में परिवर्तित होगा

 

युवाओं की भविष्य को संवारने की राजनीति

 

 

उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार में किया गया विकास कार्य भविष्य को देखकर किया गया

 

आपको बता दें कि अखिलेश उत्तर प्रदेश में जो भी विकास के कार्य किए हैं उसको भविष्य को देखते हुए किए हैं, आखिर आने वाले समय में इस योजनाओं का कितना लाभ भविष्य में उत्तर प्रदेश को मिलेगा, चाहे वह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे हो, चाहे मेट्रो, डायल 100, एंबुलेंस 108 102 और छात्रों को 18 लाख लैपटॉप से लेकर उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्रों में तमाम विकास कार्य अखिलेश ने जो भी किया भविष्य को देखकर किया

 

राजनीति की बात हो या काम की, अखिलेश आज की नहीं भविष्य की करते हैं राजनीति

Related Articles

Back to top button