योगी राज में रिश्वत मांगते पकड़े गए ये अधिकारी

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के जसराना पंचायत के ऐ. डी. ओ. अरुण कुमार खुलेआम रिश्वत लेते हुए पकडे गए हैं। अरुण कुमार की ग्राम प्रधान से 2% कमीशन वसूलते हुए एक ऑडियो और वीडियो वायरल हुआ है। मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि आरोपियों पर सख्त कारयवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद जिले में जसराना(Jasrana) पंचायत में प्रदेश सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की प्रक्रिया में ये धांधलेबाजी सामने आई है। प्रदेश सरकार के इन विकास कार्यों के अंतर्गत ग्राम सभा मे होने वाले विकास कार्य के लिए धनराशि सरकार द्वारा धनराशि दी जाती है। ऐसे में जसराना पंचायत के सहायक विकास अधिकारी अरुण कुमार(Arun Kumar) के खुलेआम विकास कार्य की कुल धनराशि पर 2% कमीशन लेने की खबर आई है। उनकी रिश्वत लेते हुए एक स्टिंग ऑडियो और वीडियो वायरल हुई है। इस ऑडियो में वे पूरी धनराशि के 2% के हिसाब से पैसों की लेन-देन का हिसाब करने और स्टिंग वीडियो में वे घूस लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। घूसखोरी के इस मामले पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह(Chandra Vijay Singh) ने कहा कि ऑडियो व वीडियो के आधार पर ए डी ओ के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाएगी। हालांकि वीडियो और ऑडियो देखने के बाद भी जिलाधिकारी दृढ-शब्दों में कुछ कहने से बचते नज़र आए मगर उन्होंने आश्वासन दिलाया है कि जांच में पाए जाने वाले सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button