जिला निर्वाचन अधिकारी ने यूपी पंचायत चुनाव के लिए जारी किए निर्देश

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव नजदीक है. जिसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश जारी कर दिए है. उन्होंने कहा है कि इस पंचायत चुनाव में उम्मीदवार सार्वजनिक स्थानों, शासकीय भवनों, धार्मिक स्थलों, पोस्टर या पेंटिंग बनवाकर अपना प्रचार करने की सख्त मनाही है. अपना प्रचार करवाने वालों पर निर्वाचन आयोग सख्त कार्रवाई करेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मातहतों को सभी जरुरी निर्देश दे दिए हैं.
पिछली बार चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित किया जाएगा और उन पर कड़ी नजर रखी जाएगी. पंचायत चुनाव पर निर्वाचन अधिकारी ने गांव में आरओ, एआरओ, की ड्यूटी भी लगाने का निर्देश दे दिया है. ग्राम सेक्रेटरी को तहसील अथवा ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देने का को भी कहा है. सैनिटाइजेशन का ख्याल रखा जाएगा. साथ ही कोरोना के प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button