आग लगने से लगभग 8 सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

यूपी के संत कबीर नगर जिले में अचानकपुर अंडा गांव में आग लग जाने के बाद आग ने थुरन्डा परदेसवा और सिरसियहवा गांव के लगभग 800 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया है ग्रामीणों की माने तो लाखों से अधिक का नुकसान हुआ है आग लगने के करीब 3 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड देख ग्रामीण गुस्से में हो गए और यदि सहित प्रशासनिक अधिकारियों पर खेतों में पथराव करने लगे आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई हालांकि इस दौरान सड़कों पर कुछ गाड़ियों के शीशों के टुकड़े हुए  आपको बता दें कि दुधारा थाना क्षेत्र के जोरंडा गांव में अचानक खेत में आग लग गई हवा का बहाव तेज होने के कारण थुरन्डा परदेसवा और सिरसियहवा गांव के लगभग 800 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गए देर से फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर ग्रामीणों का काफी गुस्सा देखने को मिला इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ पहले नारेबाजी और फिर खेतों में पड़े मिट्टी के ढेरों को फेंकना शुरू कर दिया आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक महकमा के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने भाग खड़ी हुई ग्रामीणों का गुस्सा इतना तेज था कि पुलिस प्रशासन ने संभाल नहीं पाई ग्रामीणों की माने तो आग लगने के करीब 3 घंटे बाद फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर ग्रामीणों का गुस्सा काफी बढ़ गया ग्रामीणों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को कई बार फोन किया गया लेकिन उसे पहुंचने मे 3 घंटे का समय लग गया ग्रामीणों की माने तो लाखों से अधिक रुपए की गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई है कुछ ने यह भी बताया कि उसके खेतों में जो भी था सभी जलकर राख हो गया है ।

Related Articles

Back to top button