शर्मनाक ! “जैसे चाहती वैसे करती”, महिला शिक्षक ने 16 साल के छात्र का किया सालों तक रेप, तंग आकर लिया ये फैसला

मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा जगत की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक प्रतिष्ठित स्कूल की 40 वर्षीय अंग्रेजी की महिला शिक्षक पर 16 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ एक साल से अधिक समय तक यौन शोषण करने का आरोप लगा है। यह मामला तब उजागर हुआ जब पीड़ित छात्र के व्यवहार में आए बदलावों को लेकर उसके परिवार ने चिंता जताई और आखिरकार पुलिस का सहारा लिया।
हाई स्कूल समारोह में हुई पहली मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2023 में स्कूल के वार्षिक समारोह के दौरान छात्र और टीचर के बीच पहली बार बातचीत हुई। उस समय एक डांस ग्रुप बनाने के सिलसिले में दोनों का संपर्क बढ़ा। आरोप है कि तभी से टीचर छात्र के प्रति आकर्षित हो गई थी। जनवरी 2024 में महिला शिक्षक ने छात्र को शारीरिक संबंधों का प्रस्ताव दिया।
दोस्त को बनाया माध्यम, उम्र के फर्क को बताया सामान्य
छात्र ने पहले तो दूरी बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन टीचर ने छात्र की एक करीबी महिला मित्र के जरिए उस तक पहुंच बनाई। पुलिस ने बताया कि छात्र की इस महिला मित्र ने भी उसे समझाया कि उम्रदराज महिलाओं और लड़कों के बीच रिश्ते होना आम बात है और वह दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं। इस मानसिक दबाव के चलते छात्र टीचर से मिलने के लिए तैयार हो गया।
सुनसान जगह ले जाकर जबरन उतारे कपड़े
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीचर छात्र को अपनी कार में बिठाकर एक सुनसान जगह ले गई और वहां जबरन उसके कपड़े उतरवाकर यौन शोषण किया। इस घटना के बाद छात्र मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। जब उसने डर और बेचैनी जाहिर की, तो आरोपी टीचर ने उसे एंटी एन्जायटी पिल्स देनी शुरू कर दी।
फाइव स्टार होटलों में ले जाकर बनाए संबंध
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला शिक्षक छात्र को दक्षिण मुंबई के विभिन्न फाइव स्टार होटलों में ले जाती थी, जहां शराब पिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती थी। यह सिलसिला लगभग एक साल तक चला। इस दौरान छात्र का व्यवहार घर में काफी बदल गया था, लेकिन बोर्ड परीक्षा पास होने तक परिवार ने चुप्पी साधे रखी।
घरेलू नौकर के जरिए दोबारा किया संपर्क
परीक्षा पास होने के बाद भी जब छात्र डिप्रेशन में चला गया और आरोपी शिक्षक ने एक बार फिर उससे संपर्क करने की कोशिश की, तो परिवार की चिंता और बढ़ गई। टीचर ने अपने घरेलू नौकर के जरिए छात्र तक संदेश पहुंचाया कि वह दोबारा मिलना चाहती है। इसके बाद छात्र के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
दोस्त के खिलाफ भी दर्ज हुआ केस
पुलिस ने न सिर्फ आरोपी टीचर को गिरफ्तार किया है, बल्कि उस महिला मित्र के खिलाफ भी केस दर्ज किया है, जिसने छात्र को इस रिश्ते के लिए उकसाया था। दोनों पर यौन शोषण, नाबालिग से अनुचित संबंध और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
टीचर को पुलिस हिरासत में भेजा गया
महिला शिक्षक को कोर्ट में पेश करने के बाद बुधवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, और अन्य संभावित पीड़ितों या सह-साजिशकर्ताओं की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।