हरियाणा में 2403 मरीज हुए ठीक, 1562 नए केस, 25 की मौत

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमितों द्वारा महामारी को मात देने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को 2403 और मरीजों के ठीक होने से रिकवरी रेट बढ़कर 87.27पर पहुंच गया। पलवल में 95.20, फरीदाबाद में 92.48, नूंह मेंं 91.83 और साेनीपत मेंं 91.54 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में 1562 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 26 हजार 974 पर पहुंच गया है, जिनमें एक लाख 10 हजार 814 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 25 मरीज कोरोना से जंग हार गए। रोहतक, हिसार और यमुनानगर में तीन-तीन, पानीपत, भिवानी, कुरुक्षेत्र और सिरसा में दो-दो और फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाडी, अंबाला, पलवल, पंचकूला, नूंह और फतेहाबाद में एक-एक मरीज की मौत हो गई। 5 हजार 998 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट 6.73 फीसद और मामलों के दोगुने होने की अवधि 29 दिन है। प्रत्येक 10 लाख लोगों पर 74 हजार 710 की जांच की जा रही है। कोरोना से 1356 (पुरुष 937 व महिला 419) मौतों से मृत्युदर 1.07 फीसद पर पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button