नेपाल से भारत आ सकते हैं 200 कोरोना संदिग्ध, भारत में कोरोना फैलाने की साजिश ! SSB कमांडेंट ने चेताया

भारत में नेपाल से आ सकते हैं 200 कोरोनावायरस संदिग्ध। नेपाल के पारस जिले का रहने वाला कुख्यात तस्कर जालिम मुखिया साजिश कर रहा है भारत में 200 कोरोना संदिग्ध पहुंचाने की। बताया जा रहा है कि इन संदिग्धों में पांच से छह पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल है। इन सभी का मकसद भारत में कोरोनावायरस फैलाने की साजिश रचना है। यह जानकारी 47 वीं वाहिनी के कमांडेंट के द्वारा एक लेटर लिख कर दी गई है। यह लेटर वायरल भी हो रहा है।

बता दे कि 3 अप्रैल को एसएसबी कमांडेंट ने डीएम और एसपी वेस्ट चंपारण एक पत्र लिखा था। इस पत्र में लिखा है कि दोस्तों कोरोना संदिग्ध नेपाल से भारत आ सकते हैं। इन सभी का मकसद भारत में कोरोनावायरस फैलाने का है। आपको बता दें कि नेपाल में इस समय ज्यादा कोरोनावायरस संदिग्ध नहीं है। नेपाल ने कोरोनावायरस पर फिलहाल नियंत्रण पा रखा है। वहीं अगर यह लेटर सच है तो भारत में अगर 200 कोरोना संदिग्ध नेपाल से आ जाते हैं तो भारत में तबाही का मंजर पैदा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button