11 विधान परिषद की सीटों पर 199 प्रत्‍याशियों ने आजमाया अपना भाग्य

खंड स्नातक (Graduate Constituency) की 5 और खंड शिक्षक (Teachers Constituency) निर्वाचन क्षेत्र की 6 सीटों के लिए मतगणना जारी है।

(1. )Gorakhpur शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव रिजल्ट,
MLC चुनाव में ध्रुव कुमार त्रिपाठी की हैट्रिक,
शर्मा गुट ने अपना वर्चस्व कायम रखा,
गोरखपुर-फैजाबाद खंड में शर्मा गुट की जीत,
ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जीत की हैट्रिक लगाई, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय सिंह को पराजित किया धुव्र त्रिपाठी को 10227 जबकि अजय सिंह को 9219 वोट मिला
vote percent 73.94%

(2)Jhansi – झांसी-प्रयागराज स्नातक एमएलसी सीट पर 10 राउंड की गिनती पूरी, सपा के मानसिंह यादव 2500 वोटों से आगे, उन्हें 19421 मत मिले, भाजपा के यज्ञदत्त शर्मा को मिले 16888 वोट, सपा 2533 वोटों से आगे, अब दूसरे वरीयता के मतों की गिनती.
vote percent -41.10%

(3)Lucknow – शिक्षक लखनऊ खंड निर्वाचन
एमएलसी चुनाव नतीजे घोषित, लखनऊ शिक्षक खंड से बीजेपी की जीत, बीजेपी के उमेश द्विवेदी ने जीत दर्ज की, उमेश द्विवेदी ने 7065 वोट पाकर दर्ज की जीत, 3247 वोटों से हारे महेंद्रनाथ राय. vote percent 58.99%

(4)Agra – आगरा खण्ड शिक्षक एमएलसी परिणाम, शिक्षक सीट पर डॉ आकाश अग्रवाल की हुई जीत, विजेता निर्दलीय आकाश को मिले 6690 मत, 2376 मतों के अंतर से जीते हैं डॉ आकाश अग्रवाल, 4314 मत पाकर बीजेपी के दिनेश चंद्र वशिष्ठ नम्बर दो पर.
70.78

(5)Meerut – शिक्षक, स्नातक MLC चुनाव से जुड़ी खबर,
ओम प्रकाश शर्मा का दबदबा टूटा,
बीजेपी ने तोड़ा 48 साल का रिकॉर्ड,
मेरठ सीट पर BJP ने तोड़ा रिकॉर्ड,
8 बार से MLC रहे ओपी शर्मा को हराया,
1970 के बाद चुनाव हारे ओम प्रकाश शर्मा,
BJP के श्रीचंद शर्मा ने बड़ी जीत दर्ज की.
42.86%

(6) प्रयागराज – प्रयागराज झांसी खंड स्नातक
2750 मतों से सपा के डॉक्टर मान सिंह ने बढ़ाई हुई है बढ़त
भाजपा के यज्ञ दत्त शर्मा चल रहे हैं 2750 मतों से पीछे
vote percent 41.10

(7) Bareilly -मुरादाबाद खंड शिक्षक MLC चुनाव में BJP जीती, बीजेपी प्रत्याशी हरि सिंह ढिल्लो ने जीत दर्ज की, हरि सिंह ढिल्लो ने 12827 वोटों से जीत हासिल की, सपा प्रत्याशी संजय मिश्रा को 4864 वोट मिले, बरेली के संजय कम्युनिटी हॉल में हो रही मतगणना.
voting percent
73.48%

(8)varansi : वाराणसी खंड शिक्षक कोटे की सीट पर सपा के लाल बिहारी यादव विजयी रहे। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा गुट के डा. प्रमोद कुमार मिश्र को 418 वोट से शिकस्त दी। लाल बिहारी को 7248 वोट तो वहीं मिश्र को 6830 वोट मिले। हालांकि जीत का कोटा पूरा न करने व प्रमोद मिश्रा की आपत्ति के कारण अभी परिणाम घोषित नहीं हुआ है। आयोग से अनुमति मांगी गई है। हालांकि महज
औपचारिकता ही बताया जा रहा है।

शिक्षक सीट पर पिछले 10 साल से काबिज निवर्तमान विधायक चेतनारायण सिंह मतगणना के प्रारंभ से अंत तक तीसरे स्थान पर ही बने रहे । वहीं स्नातक सीट पर भी सपा बढ़त बनाए हुए है। सपा के आशुतोष सिन्हा 11510 वोट पाकर भाजपा के केदार सिंह से 2140 वोट से आगे हैं। केदार सिंह को 9370 वोट मिले हैं। पहड़िया मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच पिछले 25 घंटे से वोटो की गिनती जारी है। अभी शाम तक चलने की उम्मीद है। स्नातक सीट पर कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। 82 हजार 498 वोट पड़े हैं। जीत के लिए कोटा निर्धारित कर दिया गया है। गिनती जारी है।
vote percent -68.83%

9. agra

आगरा खंड स्नातक सीट मतगणना अपडेट

मतगणना का चौथा चरण पूरा।

चौथे राउंड की मतगणना तक सपा के असीम यादव ने बनाई बढ़त

सपा के असीम यादव ने बीजेपी के मानवेंद्र पर बनाई 712 मतों की बढ़त

सपा के डॉ असीम यादव को मिले 15539 वोट

भाजपा के मानवेंद्र प्रताप सिंह को मिले 14827 मत

इंजीनियर हरि किशोर तिवारी को मिले 13824 वोट

अब तक कुल 3795 मत हुए निरस्त

अब तक हो चुकी है 55987 वोट की गिनती

Vote percent 41.56

10. Lucknow खंड स्नातक
36.74

11. varansi खंड स्नातक निर्वाचन
39.33

Related Articles

Back to top button