बड़ा खुलासा- दिल्ली पुलिस ने बताया केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला किस पार्टी का!

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को जिस युवक ने थप्पड़ मारा है, उसे लेकर राजनीति तेज़ हो गई है। करमपुरा इलाके में रोड शो के दौरान केजरीवाल को जिस तरह से थप्पड़ पड़ा, उसके बाद “आप ” समर्थकों ने इसे बीजेपी की साज़िश करार दिया। उन्होंने थप्पड़ मारने वाले को बीजेपी का समर्थक बताया | मनीष सिसोदिया ने ये भी सवाल उठा दिया कि क्या मोदी और अमित शाह केजरीवाल को मरवाना चाहते हैं ? उन्होंने ट्वीट कर ये बात कही और सारा भांडा बीजेपी पर फोड़ दिया |

वहीं सुरेश (युवक जिसने थप्पड़ मारा ) की पत्नी ने दूसरी ही कहानी बयां की। उसने कहा “मुझे ज्यादा नहीं पता लेकिन वो मोदी के बारे में कुछ सुनना नही चाहते|” इस बात को लेकर केजरीवाल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बोला कि बीजपी मुझ पर हमला करने की कोशिश कर रही है |

उधर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इस मामले पर ट्वीट किया। मनोज तिवारी ने कहा “मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हुए हमले की भाजपा निंदा करती है। भाजपा किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती लेकिन हर चुनाव से पहले थप्पड़ पड़ना इनकी ख़ुद की बनाई हुई ही स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं है, इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता |”

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करता था और वह केजरीवाल से बेहद नाराज़ था। इसी वजह से उसने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया |

ऐसे में इस युवक को लेकर कयासों के बादल छाए हुए हैं। राजनीती के गलियारों में उसे कभी आम आदमी पार्टी का बताया जाता है तो कभी बीजपी का | राजनीति रुकने का नाम नही ले रही।

Related Articles

Back to top button