क्यूंकि UP सबको पसंद है….

न नींद आये रात को न चैन आये दिन भर लोगो ने पुछा क्या ये प्यार है मैंने खा नहीं जी ये प्यार नहीं चुनावी बुखार है …..जो आजकल हर किसी के सर चढ़ कर बोल रहा है….नेता हो या अभिनेता सब चुनाव के प्रचार में लगे है..और ऊपर से ये गर्मी जो जानलेवा हुए जा रही है..लेकिन बावजूद उसके नेता लोग अपने उमीदवार को जीताने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है….
आज कानपुर में बड़े नेताओ का जैसे हुजूम जमा होगा..
चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा मुखिया अखिलेश यादव, केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी आ रहे हैं..अकबरपुर के रमईपुर में बसपा प्रमुख मायावती जनसभा करेंगी..
सपा की पहली बड़ी जनसभा :
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जीआइसी मैदान में दोपहर 12.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.. सपा की यह पहली बड़ी जनसभा होने जा रही है..अकबरपुर से मैदान में गठबंधन प्रत्याशी के लिए भी अब तक कोई बड़ा प्रचार कार्यक्रम नहीं हुआ है.. पहली जनसभा करने के लिए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती दोपहर एक बजे रमईपुर आ रही हैं..
राहुल गाँधी : राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बृजेंद्र स्वरूप पार्क में दोपहर 3 बजे जनसभा करने आ रहे हैं.. उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी होंगे..
मनोज तिवारी : भाजपा के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी अकबरपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी के लिए सुबह 11 बजे मोतीझील से रोड शो शुरू करेंगे, जबकि शाम छह बजे कानपुर प्रत्याशी के लिए किदवई नगर चौराहे पर नुक्कड़ सभा करेंगे….
 पियूष गोयल : केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल भी बुधवार को कानपुर आ रहे हैं….वह शाम 6 बजे लाजपत भवन में अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद की गोष्ठी को संबोधित करेंगे। इस गोष्ठी में शहर के उद्यमी और व्यापारी शामिल होंगे….

Related Articles

Back to top button