अब कांग्रेस ने किया पलटवार। चुनावी प्रचार में वायुसेना का जेट इस्तेमाल कर रहे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में एक रैली में पूर्व प्रधानमंत्री और राहुल गाँधी के पिता राजीव गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने आईएनएस विराट का इस्तेमाल टैक्सी के रूप में किया था | इसी के जवाब में अब कांग्रेस ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है | कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी, भारतीय वायु सेना के जेट विमानों का इस्तेमाल टैक्सी के रूप में कर रहे हैं | कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी अपनी चुनावी रैलियों के लिए भारतीय वायुसेना के जेट विमान का इस्तेमाल करते हैं और उसके लिए मात्र 744 रुपये का भुगतान करते हैं| कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक मीडिया रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है |

सुरजेवाला ने कहा कि “आपने भारतीय वायु सेना के जेट को ही अपनी टैक्सी बना लिया है! आपने चुनावी यात्राओं के लिए भारतीय वायुसेना के जेट विमानों का उपयोग करने के लिए 744 रुपये का भुगतान किया है!” सुरजेवाला ने यह बयान इसलिए दिया क्योकि पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी की थी कि परिवारिक अवकाश मनाने के लिए राजीव गांधी ने आईएनएस विराट को ‘एक व्यक्तिगत टैक्सी के रूप में इस्तेमाल किया था।’

सुरजेवाला ने कहा “अपने खुद के पापों का डर आपको सता रहा है | इसीलिए आप दूसरों पर उंगली उठा रहे हैं |” एक आरटीआई के आधार पर मिली मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल की शुरुआत से जनवरी तक 240 गैर आधिकारिक यात्राएं कर चुके हैं | इन यात्राओं के लिए भारतीय वायुसेना को कुल 1.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है | रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि कई यात्रा के दौरान वायुसेना को काफी कम रकम का भुगतान किया गया है |

Related Articles

Back to top button