अक्षय कुमार ने पहली बार कुबूली कनाडाई नागरिकता की बात, ट्विटर पर छिड़ा घमासान

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अक्षय कुमार आजकल सोशल मीडिया पर अपनी नागरिकता को लेकर चर्चा में बने हुए हैं | चौथे फेस की वोटिंग के बाद उनकी नागरिकता को लेकर खूब सवाल हुए। एक पत्रकार ने चुनाव के दौरान वोट नहीं डालने को लेकर जब अक्षय से सवाल किया तो अक्षय ने कोई जवाब नहीं दिया| अब जबकि सोशल मीडिया पर अक्षय की नागरिकता को लेकर ज़ोरदार बहस हो रही है, उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी है | अक्षय कुमार ने माना है कि उनके पास कनाडाई पासपोर्ट है। ये भी कहा कि वे सात साल से कनाडा नहीं गए हैं और नागरिकता पर सवाल उठाए जाने को लेकर बेहद दुखी हैं |

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि मेरी सिटीजनशिप को लेकर देश में इतना नकारात्मक माहौल क्यों बनाया जा रहा है ? मैंने कभी इस बात को न तो छिपाया और ना ही मना किया कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है | ये भी सच है कि मैं पिछले सात सालों में कनाडा नहीं गया हूं | मैं भारत में ही काम करता हूं और भारत में ही टैक्स देता हूं |”

उन्होंने आगे लिखा ‘जहां इन सालों में मुझे भारत को लेकर अपना प्यार साबित करने की कोई जरुरत नहीं पड़ी वहीं मैं इस बात से भी काफी निराश हूं कि मेरे सिटीजनशिप वाले मुद्दे पर बेवजह का विवाद बनाने की कोशिश की जाती रही है जो कि पूरी तरह से एक पर्सनल, लीगल, नॉन पॉलिटिकल मुद्दा है। इसे किसी के लिए भी मायने नहीं रखना चाहिए |

अक्षय कुमार हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के एक गैर राजनीतिक इंटरव्यू को लेकर बेहद चर्चा में रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास पर मोदी का ये इंटरव्यू किया था। अक्षय के इस कुबुलनामे के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।

Related Articles

Back to top button