पीएम मोदी ने बताया बलात्कारियों को फांसी की सज़ा का नायाब तरीका

लोकसभा चुनावों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी जगह जगह जनसभा कर रहे हैं | आज नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मऊ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं उन किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधी मदद देने में जुटा हूं, जिन्हें छोटे-छोटे खर्च के लिए भी कर्ज लेना पड़ता था | उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले राजस्थान के अलवर में एक दलित बेटी के साथ गैंगरेप किया गया था | वहां बहन जी (मायावती)के समर्थन से कांग्रेस की सरकार चल रही है | कांग्रेस की सरकार ने चुनाव को देखते हुए उस दलित बेटी के साथ हुए इस राक्षसी अपराध को छिपाने की कोशिश की |

उन्होंने कहा कि बहन जी (मायावती) सब जानती हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने की बजाए वे मोदी को गालियां देने में जुटी हैं | मैं यहां की और पूर्वांचल की महिलाओं को विशेष आग्रह करूंगा कि वो ऐसे महिला विरोधी दलों के खिलाफ पूरी ताकत से मतदान करें | महिलाओं की गरिमा और उनकी मर्यादा एवं हितों के लिए मतदान करें |

नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा ” महामिलावटी लोग महीने भर पहले तक मोदी हटाओ मोदी हटाओ का राग अलाप रहे थे और आज ये बौखलाए हुए है | उत्तर प्रदेश ने सबसे आगे बढ़कर इनका सारा गणित बिगाड़ दिया है | देश इन महामिलावटी लोगो की सच्चाई पहले दिन से ही जानता है | मोदी हटाओ नारा तो एक बहाना था असल में तो उन्हें अपने भ्रष्टाचार के पाप को छुपाना था | इसलिए कोशिश कर रहे हैं कि एक खिचड़ी सरकार बन जाये | ये देश में एक मजबूर सरकार चाहते थे | जिसे अपनी जरुरत के हिसाब से ब्लैकमेल कर सके | लेकिन यह नया भारत है यह आतंकियों को घर में घुस के मारता है,और जो अपने घर को, अपने समाज को, अपने देश को कमजोर करना चाहते हैं, उन्हें अच्छी तरह जानता है | सपा बसपा ने जाति के आधार पर एक अवसरवादी गठबंधन करने की कोशिश की | लखनऊ में एक कमरे में बैठ कर ऊपर-ऊपर से डील हो गयी है लेकिन यह अपने कार्यकर्ताओ को भूल गए | सपा बसपा के कार्यकर्ता एक दूसरे पर आज भी हमले कर रहे है | इन्होने कुछ जातियों को अपना गुलाम समझ लिया था | कोई भी जाति आपकी गुलाम नहीं है | वोट दिया जाता है विकास के लिए देश को आगे बढ़ाने के लिए | इन लोगो ने जाति के आधार पर वोट लेकर सत्ता हासिल की फिर सत्ता का उपयोग अपने बंगले बनाने में और अपने रिश्तेदारों को करोड़ पति, लखपति बनाने में किया | इन लोगो ने गरीबो को बहुत दूर कर लिया है |

पीएम ने कहा कि महिला हितों, महिला सुरक्षा के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है| आजादी के इतिहास में पहली बार, बलात्कार के केस में फांसी की सज़ा का प्रावधान इस चौकीदार ने किया है | सपा-बसपा ने यहां से ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है जो बलात्कार के आरोप में भगौड़ा है | मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास तो लोग जानते हैं, लेकिन बहन जी आप क्या ऐसे उम्मीदवार के लिए वोट मांगेगी? पीएम ने कहा कि कमल के निशान पर बटन दबाने का मतलब है, बलात्कारियों को फांसी की सज़ा | कमल के निशान पर बटन दबाने का मतलब है, हर घर शौचालय, हर घर में पानी की सुविधा | पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 23 मई को एलान हो जायेगा कि फिर एक बार मोदी सरकार |

Related Articles

Back to top button