बेटियों की शादी के लिए अब योगी सरकार देगी 1 लाख की धनराशि, इस योजना का भी मिलेगा लाभ

बेटियों की शादी के लिए अब योगी सरकार देगी 1 लाख की धनराशि  

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने बेटियों के लिए एक अहम बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार मजदूरों व श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए अब 51 हजार की जगह एक लाख रुपये अनुदान दे सकती है. राज्य के श्रम विभाग ने इस प्रस्ताव को तैयार किया है. ऐसा होने से प्रदेश के 1.43 करोड़ मजदूर परिवारों को लाभ मिलेगा.

अब बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे 1 लाख रुपये

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान किए गए वादों को पूरे करने में जुट चुकी है. 100 दिन में अपने वादों को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है. भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र में मजदूरों के लिए बड़े वादे किए थें. ऐसे में अब श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए सरकारी अनुदान यानी शगुन को बढ़ाया जा सकता है.

राज्य सरकार जल्द लेगी फैसला

बता दें, श्रम विभाग के तहत घर व सन्निमार्ण कर्मकार मंडल में रजिस्टर 1.43 करोड़ कामगारों के परिवारों के लिए राज्य सरकार बेटियों की शादी के लिए मदद देती है. अभी तक सरकार 51 हजार रुपये देती थी, जिसे अब बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया है. माना जा रहा है कि राज्य सरकार जल्द ही इस पर फैसला कर देगी.

विभागों में बंटे टारगेट

सीएम योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते ही काफी ज्यादा एक्टिव दिख रहे हैं. उन्होंने सभी विभागों को 100 दिन, 6 महीने व 1 से 5 साल के टारगेट दे दिए हैं. अब सरकार का पूरा फोकस सिर्फ घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा करने का हैं, क्योंकि साल 2024 में लोकसभा के चुनाव भी होने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button