झमाझम बारिश से भरा पानी, युवाओं ने लिया नाव की सवारी का लुत्फ, गरीबो के गिरे आशियाने

स्मार्ट सिटी का अपना अलग ही लुत्फ है। झाँसी स्मार्ट सिटी में स्वीमिंग पूल और गोवा के समुद्र का नजारा देखने को मिला। पानी के भराव के कारण लिया लोगो ने नाव किश्ती का सहारा । वही तेज बारिश ने गरीबो के आशियाने ढहा दिए।

स्मार्ट सिटी झांसी महानगर में जलभराव को लेकर जगह जगह लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किए और झांसी स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख दी। ऐसे ही एक मामला मोहल्ला बाहर ओरछा गेट कुरैश नगर का आया है। बरसों से जलभराव के कारण लोग परेशान हैं । पानी की पहली बरसात में ही मेन रोड का पानी घरों में घुस जाता है। जिस से लोग परेशान हो जाते हैं। पिछले 36 घण्टो से जो झमाझम बारिश हो रही है। उस के कारण लोगों को कश्ती और नाव का सहारा लेना पड़ा। घर गृहस्ती के जरूरी सामान के किये खुद नाव चला कर दुकान तक पहुंच रहे हैं। आप देख सकते हैं यह वीडियो।

वही बबीना ब्लॉक के ठाकुरपुरा ग्राम पंचायत में चार लोगों के मकान गिर गए। दो दिन से हो रही झमा झाम वारिश , ने गरीबो के आशियाने गिरा दिए। जिससे यह परेशान है। प्रधान रविन्द्र सिंह ने उन गरीबो का हाल जाना ओर उनको मदद का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button