4 अगस्त को एसएसपी ऑफिस का घेराव नही करेगी भाकियू 

जनपद मुजफ्फरनगर में अब भारतीय किसान यूनियन ने 4 अगस्त को एसएसपी ऑफिस के घेराव का कार्यक्रम टाल दिया है भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से मिलने पहुंचे मुजफ्फरनगर के बड़े पुलिस अधिकारियों के निवेदन पर चौधरी टिकैत में किसानों पर हो रहे फर्जी मुकदमों को लेकर एसएसपी ऑफिस के घेराव की घोषणा की थी यह घेराव भारतीय किसान यूनियन को 4 अगस्त करना था जिसके बाद से ही पुलिस विभाग में काफी बेचैनी देखने को मिल रही थी आने वाली 6 अगस्त को महाशिवरात्रि होने की वजह से भी पुलिस प्रशासन की बेचैनी जायज थी इसी के चलते एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव सीओ सिटी कुलदीप सिंह वह सिविल लाइन के थाना प्रभारी उमेद सिंह सर्कुलर रोड स्थित भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से वार्ता की इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष धीरज लटियान व अन्य भारतीयों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे इस बीच भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के बीच घंटों तक वार्तालाप चली जिसमें पुलिस अधिकारियों का चौधरी नरेश टिकैत से कहना था कि महाशिवरात्रि का त्यौहार है सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वे अपना धरना प्रदर्शन 4 अगस्त के बजाय अन्य किसी दिन रख ले जिस पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पहले तो अधिकारियों को खूब आड़े हाथ लिया और फिर कहा कि भारतीय किसान यूनियन हमेशा पुलिस प्रशासन का सहयोग करती आयी है उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार में किसानों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है और सरकार किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं है.

उन्होंने बताया कि राकेश टिकैत जिस बात पर अड़ जाते हैं तो वे अपने कदम पीछे नहीं खींचते राकेश टिकैत जिद्दी भी है और समझदार भी है इस सरकार में जो किसानों का हाल हो रहा है आंदोलन समय की जरूरत थी बॉर्डर पर चल रहा धरना बिल आपकी तक वापस नहीं होगा पुलिस प्रशासन के आग्रह पर भारतीय किसान यूनियन ने 4 अगस्त को होने वाले एसएसपी ऑफिस के घेराव की घोषणा को वापस करते हुए जिन मुद्दों पर एसएसपी ऑफिस का घेराव करना था उन मुद्दों को लेकर 7 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों वह पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के बीच वार्तालाप का कार्यक्रम रखा गया है इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भाजपा सरकार की नीतियों का खुलकर विरोध किया उन्होंने कहा कि वह भाजपा नेताओं का विरोध नहीं करते बल्कि भाजपा की नीतियों का विरोध करते हैं जो किसान विरोधी हैं उन्होंने कहा कि इन्हीं किसानों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बनाने का काम किया है अब यही  किसान भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ है चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि अब हम 5 सितंबर को होने वाली महापंचायत की तैयारी कर रहे है

Related Articles

Back to top button