अब विराट कोहली का दोहरा शतक, लगाई सातवीं डबल सेंचुरी

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पुणे टेस्‍ट (Pune Test) में दोहरा शतक (Double Century) जड़ दिया है | उन्‍होंने 295 गेंदों में 28 चौकों की मदद से 200 रन पूरे किए | यह टेस्‍ट करियर में उनकी सातवीं डबल सेंचुरी है | उन्‍होंने 1 साल और 10 महीने बाद टेस्‍ट में दोहरा शतक लगाया है | टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में विराट कोहली संयुक्‍त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं | उन्‍होंने महेला जयवर्धने और वॉली हेमंड की बराबरी की | दोहरे शतक पूरा करने के साथ ही कोहली के टेस्‍ट में 7000 रन भी पूरे हो गए | वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज बल्‍लेबाज हैं |

भारत की ओर से टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड अब कोहली के नाम हैं | उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा जिन्‍होंने टेस्‍ट में 6 डबल सेंचुरी लगाई थी | ऑस्‍ट्रेलिया के रिकी पोटिंग, श्रीलंका के मर्वन अटापट्टू, पाकिस्‍तान के जावेद मियांदाद व यूनिस खान ने भी 6-6 दोहरे शतक लगाए थे |

कोहली ने टेस्‍ट में अपने सारे दोहरे शतक कप्‍तान के रूप में ही बनाए हैं | 7 में से 6 दोहरे शतक उन्‍होंने भारत में बनाए हैं और एक देश में सबसे ज्‍यादा डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड उनके नाम है | आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले कप्‍तान हैं |

Related Articles

Back to top button