मी टू पर दीपिका पादुकोण ने दिया ऐसा जवाब कि क्रिकेटरों पर उठ गए सवाल

दुनिया भर में #metoo मूवमेंट बड़ी तेजी से चल रहा है | भारत (India) में इसके सबसे ज्यादा और चर्चित केस बॉलीवुड (Bollywood) में देखने को मिले | बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से हाल ही में इसे लेकर सवाल किया गया जिसका जवाब देते हुए उन्होंने सवाल करने वालों पर ही सवाल उठा दिया |

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका से पूछा गया, ‘#metoo पर आपकी क्या राय है | बॉलीवुड में इतना समय बिताने के बाद वह अपने अनुभव के आधार पर आपको इसपर क्या कहना है |’ दीपिका (Deepika Padukone) ने इस सवाल का सीधा जवाब ना देते हुए उल्टा सवाल किया और कहा कि ऐसे सवाल कभी क्रिकेटर्स से क्यों नहीं पूछा जाते |

उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी किसी को क्रिकेटर्स से ऐसे सवाल करते नहीं देखे लेकिन लगभग हर एक्टर से हर बार ऐसे सवाल किए जाते हैं |’ दीपिका ने कहा कि यह समस्या सिर्फ बॉलीवुड में नहीं बल्कि हर जगह है लेकिन सवाल सिर्फ एक्टर से ही होते हैं | दीपिका ने कहा कि, ‘जहां भी इस तरह की घटना हो वहां इसपर ध्यान दिया जाना चाहिए | हालांकि मुझे देखकर हैरानी होती है कि आप लोग यह सवाल सिर्फ बॉलीवुड से जुड़े लोगों से ही क्यों करते हैं | किसी क्रिकेटर या अन्य खिलाड़ी से क्यों नहीं |’

दीपिका की आने वाली फिल्म

दीपिका 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर बन रही फिल्म ’83 में काम कर रही हैं | वह कपिल देव की पत्नी रोमी सिंह का किरदार निभा रही हैं. कपिल देव का किरदार एक्टर रणवीर सिंह को दिया गया है | यह फिल्म कबीर सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म अगले साल रिलीज होने जाने रही है | इस फिल्म में 1983 के वर्ल्ड कप विजेता टीम की कहानी दिखाई जाएगी |

Related Articles

Back to top button