यूपी: लखनऊ में आज टैक्सी ड्राइवर्स की हड़ताल, ओला-ऊबर पर नहीं होगी बुकिंग

कार्यबहिष्कार करते हुए स्मृति उपवन में मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएनजी और पेट्रोल की कीमत बढ़ने के साथ किराया बढ़ाने की मांग पर ओला-उबर और कैब ड्राइवर आज बुकिंग नहीं लेंगे। वे कार्यबहिष्कार करते हुए स्मृति उपवन में मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे।

कैब ड्राइवर करेंगे विरोध प्रदर्शन

बता दे कि कैब ओनर्स चालक वेलफेयर समिति अध्यक्ष आरके पांडेय ने बताया कि सोमवार को धरना स्थल पर एक जुट होकर कैब ड्राइवर विरोध प्रदर्शन करेंगे। मंगलवार ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय घेरा जाएगा। शहर में बड़ी संख्या में एप पर आधारित टैक्सियां चल रही हैं।

ओला-उबर के साथ अन्य कैब कंपनियां भी शामिल

इनमें ओला-उबर के साथ अन्य कैब कंपनियां भी शामिल है। टैक्सी कंपनियों की ओर से किराये की बुकिंग में सात फीसदी बढ़ोतरी कर दी गई है। इसका फायदा टैक्सी ड्राइवरों, मालिकों को नहीं मिल रहा है। ऐसे में सोमवार से कैब टैक्सियों का किराया 20 रुपये के बजाए 25 रुपये प्रति किमी. करने की मांग पर कैब ड्राइवर हड़ताल पर रहेंगे।

Related Articles

Back to top button