31 जुलाई को होने वाला संयुक्त मोर्चा का चक्का जाम स्थगित राकेश टिकैत ने दी जानकारी

31 जुलाई को होने वाला संयुक्त मोर्चा का चक्का जाम स्थगित राकेश टिकैत ने दी जानकारी

मुजफ्फरनगर: संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर 31 जुलाई को होने वाला चक्का जाम प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है भारतीय यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि हरियाली तीज के कार्यक्रम को देखते हुए 31 तारीख को होने वाले चक्का जाम प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया की नेशनल हाईवे पर चक्का जाम के लिए जो पॉइंट बनाए गए थे वहां पर कल किसान संगठन 8-10 लोगों के साथ बैठकर मीटिंग करेंगे और मीटिंग के पश्चात जिलाधिकारी को 5 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन देंगे। जिसमें एमएसपी पर कानून बनाए जाने, स्वामी रंगनाथन की रिपोर्ट लागू करने, और अग्निवीर योजना में बदलाव करने की मांग की जाएगी । चौधरी राकेश टिकैत ने बताया कि आज केंद्र सरकार विपक्ष को कमजोर करने के लिए ई डी का सहारा ले रही है । इसके पीछे बीजेपी की मनसा राहुल गांधी और सोनिया गंधी को जेल भेजने की है । हमारा कहना यह है कि जितने भी राजनीतिक दल और उनके शीर्ष नेता हैं उन सभी की भी ई डी और अन्य जांच एजेंसियों से जांच कराई जानी चाहिए जिससे जो भी भ्रष्टाचारी हो वह सामने आ जाए|

Related Articles

Back to top button