अगर आपसे भी नहीं बचते पैसें, तो जरूर देखें यह तरीके और करें बचत

लोग अपना जीवनयापन करने के लिए व्यापार और नौकरी करते हैं जिनकी मदद से वे आय अर्जित करते हैं। ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग अच्छा कमाने के बावजूद भी औसत कमाने वालों के जितने पैसे भी नहीं बचा पाते हैं।

अगर आपसे भी नहीं बचते पैसें, तो जरूर देखें यह तरीके और करें बचत

लोग अपना जीवनयापन करने के लिए व्यापार और नौकरी करते हैं जिनकी मदद से वे आय अर्जित करते हैं। ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग अच्छा कमाने के बावजूद भी औसत कमाने वालों के जितने पैसे भी नहीं बचा पाते हैं।

वहीं पिछले कुछ सालों में कोरोना जैसी महामारी ने भी लोगों को भलीभांति समझा दिया है कि पैसे बचाना कितना अधिक जरूरी है। आज हम आपको पैसे बचाने के ऐसे तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप अपनी आय को बेहतर तरीके से खर्च कर सकेंगे और पैसों को बचा पाएंगे।

•सबसे पहले आप अपने खर्चों की एक लिस्ट बनाएं और इस लिस्ट में आप अपने रोजमर्रा के खर्चे जैसे राशन पर होने वाला खर्च, गैस बिल, बिजली का बिल और अन्य घरेलू खर्चों को इसमें दर्ज करें। इसके लिए आप अपने मोबाइल में खर्चे दर्ज करने वाले आधुनिक मोबाइल ऐप भी रख सकते हैं जैसे : एक्सपेंसिफाई, पर्सनल कैपिटल, वॉली आदि।

• ऐसा देखा गया है अक्सर हम सौख मे कई ऐसी वस्तुए खरीद लेते है जिनकी हम्हे इतनी जरूरत भी नहीं होती,गैर जरूरी वस्तुओं की खरीदारी से हमेशा बचना चाहिए ये आपके बजट को बिगाड़ सकता हैं ,इसके बदले आप अपने खर्चों को समय समय पर हिसाब जरूर करें ताकि फ़िज़ूलख़र्ची को बचत में बदला जा सके।

•पैसे बचाने के लिए यह जरूरी है कि आप अपनी बचत का कुछ हिस्सा निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आप बैंक में फिक्स डिपॉजिट, स्टॉक मार्केट या फिर म्यूचल फंड में निवेश करके एक अच्छी खासी अमाउंट पा सकते हैं. आप महीने की शुरुआत या फिर सैलरी आने के साथ ही एक निश्चित अमाउंट को इनवेस्ट कर सकते हैं |

•ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं आप क्रेडिट कार्ड का उतना ही इस्तेमाल करें जितना आपके बैंक अकाउंट में कैश हो या जितना आप क्रेडिट राशि को चूका सके क्योंकि कैश ना होने पर बैंक आपसे 40 परसेंट तक का ब्याज ले सकता है |जो आपको जेब पर बहुत भारी पड़ता है और यह आपको बहुत बचत नहीं करने देगा इसलिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना करें तो ही अच्छा है बहुत जरूरी हो तभी इसका इस्तेमाल |

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button