डेढ़ लाख रुपये के जाली नोटों के साथ तीन लोग हत्थे चढ़े

कोलकाता, 10 फरवरी

पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र से 1.45 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा।

एसटीएफ के डीआईजी दीप नारायण गोस्वामी ने शुक्रवार को सुबह बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर तीन लोगों को जाली नोटों के साथ मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। तलाशी के दौरान इनके पास से 500 रुपये के 290 जाली नोट बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत 1.45 लाख रुपये है।

पुलिस ने बताया कि इनमें से दो की पहचान त्रिनाथ मंडल (21 साल) और शिबूलाल मंडल (46 साल) के तौर पर हुई है। दोनों मालदा जिले के वैष्णवनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि तीसरे शख्स का नाम सर्वेश पाठक (44) है। वह उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का रहने वाला है।

फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने में जुटी है। इन्हें जाली नोट कहां से मिले और उनका नेटवर्क कहां-कहां है? पुलिस इन बातों का पता लगाने में जुटी है। साथ ही फरक्का थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button